नई टिहरी। उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित दो दिवसीय मेले में 31 अक्टूबर की रात्रि को जनपद के पुलिस परिवारों की ओर से सास्कृतिक एवं योग सम्बन्धी प्रतिसपर्धाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया । इसमें टिहरी पुलिस की योगा टीम ने पहला स्थान हासिल किया।
उत्तराखंड के समस्त जनपदों की ओर से दी गयी प्रस्तुतियों में टिहरी पुलिस परिवार की योगा टीम नें प्रथम स्थाना प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर श्रीमती गीता धामी द्वारा टिहरी पुलिस परिवार की टीम को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसयोगा टीम में आलोक सिंह, करन सिंह, काव्या सिंह, अदिति असवाल, अथर्व असवाल, हार्दिक रावत, मानव, प्रत्यूश रयाल, रूतराज, कनिका, आयूष सम्मिलित थे ।