उत्तराखंड

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, भुड्डी न्याय पंचायत में लगा बहुउद्देशीय शिविर

देहरादून: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत गुरुवार को सहसपुर ब्लॉक के न्याय पंचायत भुड्डी में उप जिलाधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया और विभिन्न विभागों की योजनाओं के माध्यम से 1467 लोगों को लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री सहदेव सिंह पुण्डीर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

शिविर में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के समक्ष 79 शिकायतें प्रस्तुत की, जिनमें से 45 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उप जिलाधिकारी ने विभागों से संबंधित शिकायतों को अग्रसारित करते हुए निर्देश दिए कि शेष शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।

सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि जन-जन की सरकार कार्यक्रम के माध्यम से सभी पात्र नागरिकों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सरल एवं सुगम रूप से पहुँचाया जा रहा है तथा जनता की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से आमजन को बड़ी राहत मिल रही है। उन्होंने इस जनकल्याणकारी पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण 15 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए तथा इसकी जानकारी संबंधित शिकायतकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों को भी दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के मूल मंत्र के साथ जनहित से जुड़े कार्यों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर विधायक ने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण भी किया।

शिविर में अल्कापुरी, देवलोक एवं मिंगवाल कॉलोनी के निवासियों ने अभी तक पेयजल कनेक्शन न दिए जाने की शिकायत प्रमुखता से रखी। साथ ही कॉलोनी के संपर्क मार्गो का सुधारीकरण एवं रात्रि में प्रकाश व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइट की मांग रखी। ग्राम प्रधान बुड्ढी ने आधार कार्ड सेंटर खोलने, राजस्व ग्राम का आदेश पारित करने, चकमनसा गांव वासियों की खतौनी न मिलने की समस्या रखी। विधायक ने अधिकारियों को शिविर में प्राप्त प्रत्येक शिकायत का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने एलोपैथिक में 297, होम्योपैथिक में 158 और आयुर्वेदिक में 78 लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की। शिविर में 09 आयुष्मान, 11 आधार कार्ड अपडेशन तथा एक दिव्यांग पेंशन मौके पर स्वीकृत की गई। पशुपालन विभाग ने 35 पशुपालकों को पशु दवाएं उपलब्ध कराई। राजस्व विभाग ने 56 प्रमाण पत्र जारी किए। डेयरी 75, कृषि विभाग ने 98, उद्यान विभाग ने 79 किसानों को कृषि यंत्र, बीज और पीएम किसान निधि प्रदान की। समाज कल्याण विभाग ने 28 पात्र लोगों को पेंशन स्वीकृत की। जिला पूर्ति विभाग ने 19 राशन कार्ड धारकों की केवाईसी करवाई। इसके अतिरिक्त बाल विकास 21, पंचायती राज विभाग ने 58 मामलों का निस्तारण किया। श्रम विभाग ने 14 श्रमिक पंजीकरण योजना के तहत लाभान्वित किया गया। बाल विकास, एनआरएलएम, श्रम, मत्स्य, विद्युत, पेयजल निगम, शिक्षा, रीप, डेयरी और ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से भी कई लाभार्थियों को लाभ पहुँचाया गया।

शिविर में सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, जिला अध्यक्ष मीता सिंह, उपाध्यक्ष दयानंद जोशी, महामंत्री यशपालन नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य एकता, ग्राम प्रधान तज्जमुल हुसैन, सोनू कश्यप, अजय पैन्युली अन्य जन प्रतिनिधियों सहित तहसीलदार विवेक राजौरी, खंड विकास अधिकारी मुन्नी शाह सहित अन्य विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button