नई टिहरी। कांग्रेसियों ने बोराड़ी के प्रसिद्ध सतेश्वर महादेव मन्दिर में भगवान शिव का जलाभिषेक व भजन कीर्तन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना कर अपना विरोध जताया ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि भाजपा सरकार देवस्थानम बोर्ड बनाकर जबरन यहां के हक हकूक धारियों पर थोपने का कार्य कर रही है। जिसका बीते एक साल से विरोध चल रहा है इस विरोध को देखते हुए भी सरकार जाग नहीं पा रही है और अपनी मनमानी कर देवस्थानम बोर्ड थोपने पर लगी हुई है।
कहा कि जहां नरेंद्र मोदी केदारनाथ में जाकर शिव की पूजा कर रहे हैं। वहीं देश और प्रदेश की जनता के साथ झूठे वादे भी कर रहे हैं। देश के करोड़ों लोग शिव की पूजा करते हैं लेकिन जिस तरह का प्रधानमंत्री दिखावा कर रहे हैं। वहां कि 2013 के बाद हुए त्रासदी के निशान आज भी देखने को मिलते हैं। पुनर्निर्माण का कार्य अभी वहीं तक अटका हुआ है, जहां कांग्रेस कीप्रदेशसरकार ने छोड़ा था। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री का वहां जाकर वहां के कार्यों का पुनर्निर्माण का निरीक्षण करना बेनामी है।
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय गुनसोला और विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रत्येक वर्ग के साथ धोखा किया है । उत्तराखंड में आकर धर्म की आड़ में यहां के बेरोजगार नौजवानों को धोखा देने का काम किया है।ओर कर भी रहे हैं।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत और आशी रावत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने माता और बहनों से झूठ बोलकर उनसे वोट बटोरने का काम किया लेकिन एक भी कार्य महिलाओं के हित के लिए नहीं किया आज लोग उन्हें जुमलेबाज कहकर इसीलिए पुकारते हैं। कांग्रेस ने पूरे जनपद में हर मुख्य शिवालयों में जाकर भगवान शिव को जल चढ़ाने का काम किया है और सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की है।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री प्रदेश सचिव सैयद मुशरफ अली ,युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लखबीर सिंह चौहान ,विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद उनियाल, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सोहन सिंह रावत ,नगर पालिका सभासद सतीश चमोली जिला कांग्रेस के महासचिव किशोर सिंह मन्दरवाल, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष बलवीर सिंह कोहली, शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष संतोष कुमार आर्य, आदि कांग्रेस जनशामिल थे।