बाड़ागड्डी को साधने में जुटे विजयपाल,मांग रहे जीत का आशीर्वाद।
उतरकाशी बाड़ागड्डी के लोगों की पहचान बागी तेवरों के लिये जानी जाती रही है इस क्षेत्र के लोगों ने हमेशा वामपंथी नेता कमला राम नौटियाल के संघर्षो में अहम भूमिका निभाई है हालांकी अब इस क्षेत्र का लाल रंग भी कमला राम नौटियाल की मौत के बाद भगवा हो गया है पिछले दो तीन चुनाव में इस क्षेत्र के लोगों ने भाजपा का साथ दिया पर इस बार स्थिति बदली हुई है।इसी बदली हुई स्थिति को कांग्रेस नेता विजयपाल सजवाण अपने पक्ष में मोड़ने में जुट गये हैं यही वजह है कि वह घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं।
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने बाड़ागड्डी क्षेत्र के अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान आज पहले दिन अलेथ घंडियालधार स्थित घंडियाल देवता के दर्शन कर क्षेत्रवासियों के अमन सुख व चहुमुंखी विकास के लिए पूजा अर्चना की। इसके उपरांत अलेथ, धनपुर, गिन्डा व मानपुर में ग्रामीणों के साथ सभा व जनसंपर्क कर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समर्थन की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका सहृदय स्वागत कर गांव कस्बों की बिभिन्न जनसमस्याओं से रूबरू करवाया। उन्होंने वर्तमान सरकार पर इस क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाकर कहा कि जो वायदे भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां की जनता से किये थे वो 5 बरस पूरे होने के बाद कहीं दिख नहीं रहे है। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार में हुए विकास कार्यों को जनता के सम्मुख रख ये उम्मीद जताई कि जनता खुद आंकलन करें और ये निश्चय करें कि किस कार्यकाल में कितने विकास कार्य हुए। इस दौरान हर गांव से सैकड़ों युवा महिलाओं एवं सेवानिवृत कर्मियों ने पूर्व विधायक की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।
इस अवसर पर उनके साथ नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, महिला कांग्रेस अध्यक्षा मीना नौटियाल, पुष्पा चौहान, पालिका सभाषद बुद्धि सिंह राणा, अजीत गुसाईं, देवराज बिष्ट, शूरवीर गुसाईं, दिवाकर भट्ट, पूर्व सैनिक जशवंत रावत, महावीर रावत, विजयपाल रावत, अवतार गुसाईं, सूर्या गुसाईं सहित अन्य मौजूद रहे ।