देहरादून। डोईवाला से भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला का चुनाव जनसंपर्क अभियान हर मुहल्ले में जारी है। उन्हें सभी क्षेत्रों से व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा उनके शुभचिंतक भी घर-घर जनसंपर्क कर रहें हैं।
भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने विभिन्न स्थानों पर छोटी-छोटी बैठकों के माध्यम से क्षेत्र के विकास का संकल्प दौहराया। कहा कि देश मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है वहीं प्रदेश में अपने मुख्यमंत्रितव काल में नित्यानन्द स्वामी से लेकर भगत सिंह कोश्यारी, भुवन चंद्र खंडूरी, रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र रावत, तीरथ सिंह रावत और अब पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास का चर्क तेजी से आगे बढ़ा है। भाजपा सरकार ने सड़कों के निर्माण, पैजय, बिजली आदि के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मन्दिर सार्वभौमिक होने चाहिए ना कि किसी धर्म विशेष पर। उन्होंने कहा कि डोईवाला के विकास के लिये उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर भी रोडमैप तैयार किया है। जनता को उन्हें आशीर्वाद मिला तो वह हर समय जनता के लिय सर्वसुलभ रहेंगे।
दूसरी ओर दुर्गेश कुडियाल, रामप्रकाश भट्ट, एन एस कुडंरा आदि के नेतृत्व में कई लोगों ने अलग अलग टोलियां बनाकर जोगीवाला दीपक द्वार, विवेकानन्द कालोनी, राजेशवरी पुरम आदि में जनसंपर्क किया लोगों ने भरोसा दिलाया कि गैरोला को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाऐंगे।