ये गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सिंह सजवाण की लोकप्रियता ही है कि मतदान के एक दिन पहले भी लोग इनसे जुड़ रहे है।
इसी क्रम में आज मुखवा गांव से पूर्व प्रधान परमानंद सेमवाल जी, बाड़ागड्डी मस्ताड़ी गांव से ग्राम प्रधान सत्यनारायण सेमवाल जी, जोशियाड़ा वार्ड से सभाषद प्रत्याशी रहे महेश थपलियाल जी ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता गृहण की, वहीं PWD से सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी कबूल चंद मटूड़ा जी ने भी अपना समर्थन जताकर जीत का जयघोष किया।