उत्तराखंडराजनीति

विक्रम नेगी की जीत पर प्रतापनगर में कांग्रेस ने मनाई होली

लंबगांव रजाखेत प्रतापनगर सहित कई कसबों में मनाया जशन

प्रतापनगर विधानसभा क्षेञ से कांग्रेस प्रत्याशी बिक्रम नेगी के विजयी हाेने पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर के कार्यकर्ताआें मे लंबगांव ,रजाखेत ,आेखलाखाल प्रतापनगर ,मांजफ ,जखवालगांव , मुखेम ,भैंतलाखाल ,पनियाला ,आदि कई जगहाें पर जीत का जश्न मनाते हुये पटाखाें की आतिशबाजी की तथा मिठाईयां बांटी विधायक निर्वाचित हुये बिक्रम सिह नेगी ने अपनी जीत का श्रेय प्रतापनगर की जनता काे दिया आैर कहा कि वे अपनी विधानसभा क्षेञ के चहुंमुंखी विकास के लिए हर क्षण संकल्पित रहेंगे उन्हाेने कहा कि जिस विश्वास एंव भराेसे के साथ जनता ने मुझे सहयाेग दिया है मै उस कसाेेटी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा जश्न मनाने वालाें मे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला, ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, मीन सिह राैतेला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिह पंवार, उदय रावत, मुरारी लाल खंडवाल, धूम सिह रांगड, खुशी लाल, दयाल सिह सजवाण पदम लाल, विजय पाेखरियाल, प्रवीण सिह, मनीष कुकरेती राजेश रावत, जसवीर कंडियाल, हंसराज कंडियाल, शूरवीर चाैहान, प्रताप पाेखरियाल, अंकित रावत, मनभावन बगियाल, शूरवीर भंडारी, धनपाल कंडियाल, जाेत सिह बिष्ट, बिक्रम थलवाल, हाेशियार सिह, गैणा बगियाल, पवन राणा, साैकीन रावत, धनवीर रावत, शिवराज रावत, मान सिह नेगी, आदि लाेग शामिल है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button