वरिष्ठ पेन्शनर्स कुशलानन्द जोशी जी के आकस्मिक निधन होने पर शोक सभा की गयी

सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की एक शोक सभा में वरिष्ठ पेन्शनर्स कुशलानन्द जोशी जी के आकस्मिक निधन होने पर शोक सभा की गयी। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए संगठन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की।
संगठन के सदस्यों ने कहा कि संगठन इस दु:ख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खडा*है।संगठन के सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि ईश्वर शोक संतृप्त परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उनका अन्तिम संस्कार श्री पूर्णा नन्द घाट पर किया गया। उनके दोनों पुत्रों अंकित और अभिषेक ने चिता को मुखाग्नि दी।
शोक व्यक्त करने वालों में शूरवीर सिंह चौहान,भगवती प्रसाद उनियाल,जबर सिंह पंवार, कैलाशचन्द्र पैन्यूली,खुशहालसिंह राणा, भाष्कर पैन्यूली,विजेंद्रसिंह रावत, शूरवीरसिंह असवाल, जोतसिंह सुरियाल,देवेन्द्र सिंह कण्डारी,शक्ति प्रसाद सेमल्टी, घनश्याम नौटियाल,उत्तमसिंह असवाल, जनार्दन प्रसाद उनियाल, राम मोहन नौटियाल, लक्ष्मण सिंह नेगी,प्रेम बहादुर थापा,मोती लाल भट्ट,राजेश चमोली,परमानन्द रणाकोटि,देवी दत्त उनियाल आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की।