उत्तराखंड

रेफर केंद्र बनकर रह गए जिले के सभी अस्पताल :- राकेश राणा

बदहाल चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था को लेकर जिला मुख्यालय नई टिहरी के साइ चौक में कांग्रेस जनों द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया ।।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि पूरे जनपद में आज अस्पताल रेफर केंद्र बनकर रह गए हैं पूरे जनपद में कहीं गायनोलॉजिस्ट नहीं है तो कहीं ऑर्थोपेडिक नहीं है अस्पतालों में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है जिला मुख्यालय के अस्पताल में सप्ताह में मात्र तीन दिन अल्ट्रासाउंड होता है बाकी तीन दिनों के लिए मरीजों को ऋषिकेश और देहरादून के चक्कर काटने पड़ते हैं पूरे प्रदेश सहित जनपद के सभी चिकित्सालय में दवा और मशीनरी की खरीद फरोख्त और नियुक्तियों में करोड़ों का गबन और भ्रष्टाचार किया जा रहा है।।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री करण माहरा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक चकराता श्री प्रीतम सिंह जी के द्वारा चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास पर धरना देते हुए उन्हें और साथी कार्यकर्ताओं को अनावश्यक रूप से गिरफ्तार किया गया जबकि लोकतंत्र में विपक्ष को जनता की आवाज उठाने की जिम्मेदारी होती है।।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विजय गुनसोला और वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद भट्ट ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रखी है विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है जिस वजह से लोग पलायन करने के लिए मजबूर हैं।

शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार और महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि जनपद के सभी अस्पतालों की स्थिति बहुत खस्ताहाल हो रखी है चिकित्सालय में चिकित्सको की कमी के कारण महिलाओं को सड़कों और शौचालय में प्रसव करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

पीसीसी सदस्य सैयद मुसरफ़ अली और देवेंद्र नौटियाल ने कहा कि आज सरकार शिक्षा का बाजारीकरण कर रही है शिक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से पटरी से उतर चुकी है जिसके लिए राज्य सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।

उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत अनीता शाह प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विजय गुनसोला पीसीसी सदस्य सैयद मुशर्रफ अली देवेंद्र नौटियाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योति प्रसाद भट्ट पूर्व जिला पंचायत सदस्य निहाल सिंह नेगी शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष गब्बर सिंह रावत इंटक के प्रदेश महामंत्री किशन लाल शाह,बीरेंद्र दत्त आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button