उत्तराखंड
विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारियों और लोगों ने गंगा की स्वच्छ रखने के लिए कसम खाई
विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारियो ने नमामि गंगे -गंगा उत्सव दशाएं नदियों के प्रति अपना आभार आइए मिलकर मनाएं नदियों का त्योहार ,गंगा को स्वच्छ एवं साफ रखें गंगा को पोलीथीन न फेंकें हम सभी लोगों ने इसकी क़सम खायी है।
शनिवार को भटवाडी ब्लॉक की 36 वीर वीरांगनाओं को समिति ने 1100 रूपये व एक स्वेटर दी गई भटवाड़ी बिलोक के ब्लाक प्रतिनिधि सूबेदार मेजर बिजेंद्र सिंह गुसाईं साहब ने इन वीरवीरागनाओ को उनके घरों से लिया और घर तक पहुंचाने में भी मदद करेंगे