उत्तराखंडशिक्षा

पीजी कालेज उत्तरकाशी का पूर्व छात्र सम्मेलन 12 और 13 नम्वबर को

अपना स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह मना रही है पीजी कालेज उत्तरकाशी

उत्तरकाशी। रामचद्र उनियाल राजकीय पीजी कालेज के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह अब 12 और 13 नम्वबर का होगा ।पहले यह आयोजन 25 और 26 मार्च 2020 को होना था लेकिन तब लाकडाउन  के कारण यह कार्यक्रम स्थगित किया गया था लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद आयोजन की तैयारिया जोरो पर है इस मौके पर होने वाले प्रथम पूर्व छात्र सम्मेलन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पूर्व छात्र परिषद महाविघालय के सभी पूर्व छात्रों से सम्पर्क साधने की कोशिश कर रही है परिषद ने यह भी आवाहन किया है की सभी पूर्व छात्र छात्राए अपने समकालीन साथियों को इस कार्यक्रम के लिए आमत्रित करे ताकी इसे भव्य और दिव्य रूप दिया जा सके।

पूर्व छात्र परिषद की संयोजिका डा मधु नौटियाल थपलियाल, अध्यक्ष बच्चन सिंह राणा और महासचिव महेन्द्र पाल सिंह परमार ने कहा की पीजी कालेज उत्तरकाशी ने पिछले पचास वर्षो में देश को अनेक विभूतिया दी है पर्वतारोहण के क्षेत्र में तो इस कालेज ने अनेक पर्वतारोही दिए है सेना के अनेक पदो में भी इस कालेज के छात्रो ने अपना योगदान दिया है प्रशासनिक क्षेत्र , राजनीती, अध्यापन, वकालत, चिकित्सा , पत्रकारिता में भी छात्रो ने कामयाबी की पताका फहराही है उन्होने कालेज के सभी पूर्व छात्रो को आयोजन को हिस्सा बनने के लिए आमत्रित किया है साथ ही यह भी आवाहन किया की सभी अपन ेसमकालीन साथियो को भी इस बाबत आमत्रित करें।

पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियो ने बताया की आने वाले छात्रो के लिए रहने खाने की स्यवसथा की गई है साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितिया गठित की गई है उन्हाने बताया की पूर्व छात्र सम्मेलन के लिए एस के भट, अनिल भटनागर, प्रदीप बिष्ट , महेश कुडियाल ने स्म्रति चिन्ह और बैग आदि देने की घाषणा की है कुछ अन्य पूर्व छात्रो ने भी व्यवसथाए करने का आशवासन दिया है उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन ने भी आवासीय व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया है   पूर्व छात्र परिषद ने आग्रह किया है कि अपनी स्वक्रति निम्न मोबाइल नंबरो पर देने का कष्ट करे ताकि व्यवस्था बनाई जा सके।

 

डा मधु थपलियाल : 7579045745

बच्चन सिंह राणा : 9410178440

डा महेन्द्र पाल सिंह परमार : 9997976402

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button