
देहरादून। पीजी कालेज उत्तरकाशी के स्वर्ण जंयती वर्ष और पूर्व छात्र मिलन समारोह को लेकर पूर्व छात्रों में बेहद उत्साह है। पहली बार आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पीजी कालेज उत्तरकाशी के देश विदेश में फैले तीन सौ से अधिक समारोह में उपस्थित होगे कई छात्र इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए अलग अलग तरह का सहयोग कर रहे है ।

पूर्व छात्र एंव बट ब्रदर्स के आनर्स Shri Krishna Bhatt ने तीन सौ स्म्रति चिन्ह तैयार कराये है उन्होने यह चिन्ह जयपुर की एक नामी फर्म से खास इस मौके के लिए बनवाये है माना जा रहा है कि भव्य और दिव्य इन स्म्रति चिन्हो के लागत लाखो में है इसके साथ ही कालेज के जमाने में बहतरीन क्रिकेटर रहे अनिक भटनागर ने लो्गो के लिए बैग तैयार करवाये है । नगर पालिका अध्यक्ष अनिल सेमवाल उनी मफलर देने की घोषणा की है ।छात्र संघ के पूर्व महासचिव ए्ंव अमर उजाला बनारस के वरिष्ठ उपसंपादक रहे रमेश कुडियाल ने कालेज के पचास वर्ष पूरे होने पर देश् विदेश के कई चर्चित लेखको की हिन्दी में अनुदित पचास पुस्तके कालेज लाइब्रेरी में देने का निर्णय किया है जिससे छात्रो को विश्व साहित्य को पढ सकेगें।
 
				




