उत्तराखंडशिक्षा

12 व 13 नवम्बर को होगी एलुमनाई मीट

पीजी कालेज उत्तरकाशी के एलुमनाई में शामिल होगें हजारों पूर्व छात्र

उत्तरकाशी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में महाविद्यालय की  प्राचार्य  सविता गैरोला अध्यक्षता में  छात्र परिषद की बैठक आयोजित की गई जिसमें पूर्व छात्र परिषद की एलुमनाई प्रोफेसर मधु नौटियाल जी का उत्तरकाशी में पुनः आगमन पर स्वागत किया गया ।सर्व प्रथम एलुमनाई के सचिव डॉ महेंद्र  पाल सिंह परमार जी ने सभी पूर्व छात्रों को स्वागत किया   व  डॉ सभी एलुमनाई  ने पूर्व छात्रा प्रोफेसर  मधु नौटियाल का स्वागत बुके भेंटकर किया ।
इसके पश्चात सभी इसके पश्चात सभी एलुमनाई ने एलुमनाई मीट की भव्यतम बनाये जाने की बात की व सर्वसम्मति से एलुमनाई मीट की तिथि 12 व 13 नवम्बर निर्धारित की गई  डॉ अनिल नौटियाल, डॉक्टर अनिल नौटियाल जी द्वारा एलुमनाई मीट समारोह में  वर्षवार सेसन चलकर उनके लिए खेलकूद मनोरंजन कार्यक्रमों को भी शामिल किए जाने की पर चर्चा की गई।
डॉ विश्वनाथ राणा जी द्वारा एलुमनाई मीट समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों को लेकर भी योगदान दे जाने को श्री कृष्ण विजलवान्न जी द्वारा एलुमनाई मीट समारोह में निर्धारित तिथि को योगाभ्यास क्या जाने का विचार अपने आवास एवं शिविर पर पांच  पांच कक्ष सदस्यों को उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई गुलाब सिंह मेहर जी द्वारा मिलन समारोह कार्यक्रम के दिवस पर रहने एवं आवास की सुगम व्यवस्था किए जाने पर विचार प्रस्तुत किया गया । महंत श्री अजय पुरी जी द्वारा पूर्व छात्र परिषद के मिलन समारोह के अवसर पर पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों द्वारा वर्तमान सत्र में अध्ययनरत छात्राओं के साथ विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों संवाद किए जाने का विचार प्रस्तुत किया गया गंगा विचार मंच एवं नमामि गंगे के समन्वयक व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेंद्र लोकेंद्र बिष्ट जी द्वारा पूर्व छात्र परिषद को स सुनियोजित बनाने  महाविद्यालय की बात कही व पूर्व छात्र एवं वर्तमान में सेवा दे रही पूर्व एलुमनाई प्रोफेसर मधु थपलियाल जी द्वारा महाविद्यालय के मुख्य मार्ग सुनियोजित तरीके से व्यवस्थित किए जाने पर वार्ता की गई प्रोफेसर थपलियाल जी द्वारा मीट के यूजीसी द्वारा लक्षित किए गए उद्देश्य के बारे में सभी पूर्व छात्र परिषद को अवगत कराया वह बताया कि किस प्रकार एलुमनाई मीट आज महाविद्यालय में प्रसांगिक है पूर्व छात्र परिषद के पूर्व छात्र एवम एवं जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री वोरेंद्र कुमार पूरी जी द्वारा बताया गया कि हमें जो जिम्मेदारी दी जाए हम उसको बखूबी निभाए व जो बाहर से आ रहे हैं पूर्व छात्र अतिथि हैं उनको पूरा सम्मान दें और उनके इस होने वाले पल पल को बहुत ही यादगार बनाया जाए / भौतिक विज्ञान के प्रभारी डॉ  अरविंद कुमार ने कहा कि हम अपना बेहतर से बेहतर करेंगे व ये एलुमनाई मीट यादगार होगी ।
अंत मे डॉ जया ,ऋचा द्वार  भी अपने विचार दिए गए व इस कार्यक्रम हेत अपना योगदान देने हेतु बचनबद्ध होने की बात की।
शम्भू प्रसाद नौटियाल जी ने बताया   एल्यूम्नाई होने के कारण    हम  आने वाले पुरातन छात्रों का पूर्ण मनोयोग मेजबानी कर  स्वागत  करेंगे इस अवसर पूर्व छात्र श्री विनोद नौटियाल जी द्वारा अपना पंजीकरण करवाकर आज एलुमनाई मीट का आगाज किया ।
पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष  बचन सिंह राणा जी द्वारा सभी सभी आगंतुक पूर्व छात्रों को धन्यवाद दिया वह होने वाली एलुमनाई मीट के सभी से पूर्ण सहयोग मनोयोग के साथ करने की अपील की अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला जी द्वारा सभी एलुमनाई मीट हेतु  आये सुझावों पर  मनन कर महाविद्यालय में एलुमनाई मीट छात्र एवं कॉलेज के द्वारा आयोजित की जाएगी जिसमें महाविद्यालय अपना पूर्ण सहयोग करेगा वह यदि कोई पूर्व छात्र महाविद्यालय के हित के लिए किसी प्रकार  सहयोग व चंदा देता है तो उनका स्वागत किया जाएगा इसी के साथ बैठक समाप्त की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button