प्रतापनगर । प्रधानमंञी की महत्वकांक्षी अमृत मानसराेवर याेजना भविष्य मे प्राकृतिक जलश्राेताें के संरक्षण एंव सवर्धन मे कारगर सिद्द हाेगी यह बात ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने ग्राम पंचायत भरपूर के स्यालगी मे मनरेगा के अन्तर्गत 10.30 लाख की लागत से निर्मित 250 वर्ग मीटर अमृत मानसराेवर का लाेकार्पण करते हुये कही ब्लाक प्रमुख रमाेला ने कहा कि अब तक क्षेञ मे मनरेगा के तहत 6 अमृत मानसराेवराें का निर्माण हाे चुका है।
जबकि 6 अन्य निर्मित किये जाने प्रस्तावित है उन्हाेने कहा कि भविषय मे अमृत मानसराेवर ग्रामीणाें के प्राकृतिक जल श्राेताें के संरक्षण ,संवर्धन एंव सिंचित खेती के लिए पानी की आपूर्ति सहित भविष्य मे मतस्य पालन जैसे स्वराेजगार के लिए बहुआयामी सिद्द हाेंगे खंड विकास अधिकारी साकिर हुसैन ने मैदानी क्षेञाें की अपेक्षा यहां की विषम भाैगाेलिक परिस्थितियाें के बावजूद ग्रामीणाें द्वारा कम लागत मे तैयार किये गये अमृत मानसराेवर के बेहतर निर्माण के लिए मनरेगा श्रमिकाें की सराहना की इस माैके पर ग्राम प्रधान ममता कलूडा, क्षेञ पंचायत सदस्य आरती कलूडा, प्रधान संगठन के जिला सचिव एंव मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर पैन्यूली , जिला सहकारी बैंक के लंबगांव के संचालक सतपाल कलूडा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सब्बल सिह राणा, मुरारी लाल खंडवाल, केदार सिह कलूडा, रामचंद्र कलूडा, केदार सिह कलूडा, प्रकाश कलूडा , संदीप कलूडा, सहायक खंड विकास अधिकारी राजीव ध्यानी, अववर अभियंता जयवीर शाह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मुन्नबर हुसैन, बलवेंद्र बरवाण सुखदेव कलूडा, मनरेगा सहायक उदय पैन्यूली ,गुड्डू खंडवाल, सुरेंद्र कलूडा, संताेष उनियाल, ममता रतूडी, जेविंद्र पंवार, आदि माैजूद थे ।