
प्रतापनगर। अंकिता हत्याकांड के विराेध मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर के कार्यकर्ताआें ने प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी के नेतृत्व मे जनाक्राेश रैली निकालकर प्रदर्शन किया आैर अंकिता के हत्याराें काे कडी से कडी सजा दिलाने की मांग की बुधवार काे पार्टी कार्यकर्ताआें ने लंबगांव महेड देवता मंदिर से पुलिस थाना लंबगांव तक अंकिता के हत्याराें काे फांसी की सजा दी जाये जैसे नाराें के साथ जनाक्राेश रैली निकाली जनाक्राेश रैली के पश्चचात पार्टी कार्यकर्ताआें ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दाे मिनट काे माैन रखकर श्रदांजलि अर्पित की इस दाैरान विधायक बिक्रम सिह नेगी ने कि देवभूमि मे इस तरह के जघन्य अपराधाें से देवभूमि कलंकित हाे रही है उन्हाेने अंकिता हत्याकांड का मुकदमा फास्ट ट्रैक काेर्ट मे चलाने की मांग की ताकि गुनहगाराें काे शीघ्र सजा मिल सके जनाक्राेश रैली मे पीसीसी मुरारी लाल खंडवाल, सभासद शाैरभ रावत, व्यापार मंडल महामंञी आशीष रावत बरफ चंद रमाेला, प्रवेश रांगड, अनूप रांगड, शूरवीर भंडारी, बलवेंद्र बरवाण, शिवराज रावत ञिलाेक बिष्ट, जयवीर खंडवाल, पदम लाल पूरण लाल, हर्षलाल ,आदि शामिल थे।