देहरादून। अंकिता का शव बरामद होने के बाद पूरे उत्तराखण्ड में लोग सडक पर उतर आए है । करीब चार घंटे चले पाेस्टमार्टम के बाद अंकिता के शव को ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया गया इस बीच लोगों की भीड ने एम्बुलेन्स काे घेर लिया और पुलिस को लाठिया फटकारनी पडी इससे पहले पुलिस ने शव चीला नहर से बरामद किया था। उसके तीनाे हत्यारे गिरफ्तार कर लिए गए है मुख्य आरोपी के पिता पीछडा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विनोद आर्य और पीछडा वर्ग आयोग के माैजूदा उपाध्यक्ष अंकित आर्य को उनके पदों से हटाने के साथ ही भाजपा से भी निष्काशित किया गया है।मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर इसके लिए एसआईटी भी गठित की गयी है हत्याकांड से गुस्साए लाेगो ने रिसोर्ट में भी आग लगा दी जबकी अवैध निर्माण के चलते वहा प्रशासन का बुलडोजर भी चला।
शनिवार का दिन पूरे उत्तराखण्ड के लिए गुस्से से भरा रहा हर शहर और कसबे में लोग हत्याकांड को लेकर सडको पे उतर आए एमस ऋषिकेश मे लोगाे की भारी भीड जमा हो गयी और उन्हाेने वहा पहुची यमकेश्वर की विधायक की गाडी पर तोड फोड की।
पुलिस महानिदेशक अशोक कूमार ने बताया की अंकिता हत्याकाड के तीनो आरोपी पुलकित आर्य, अकित और सौरभ भास्कर को गिरफतार कर लिया गया है।घटना की जांच के लिए डीआईजी रेणुका के नेत्तव मे इधर पुष्कर सिह धामी ने कहा की आरोपीयो को भक्शा नही जाएगा चाहे वह कितना भी बडा रसूखदार क्यो न हो आरोपी के भाई पिछडा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष अंकित आर्य को उसके पद से हटा दिया गया है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट ने कहा की आरोपी के पिता और भाई को पार्टी से हटा दिया गया है।
सरकार ने आरोपी के रिसोर्ट को वन भूमि पर बना होने के कारण बुलडोजर को ढहा दिया है जबकी गुस्साई भीड ने भी रिसोर्ट का आग के हवाले कर दिया सरकार के निर्देश पर आरोपी के पिता विनोद आर्य की हरिद्वार स्थित संपति का ब्योरा जुटाकर उसपर भी कारवायी की जा रही है पोस्टमार्टम के बाद अंकिता का शव इम्बुलेश से श्रीनगर भेजा गया जहा कल उसका अंतिम संस्कार होगा इस बीच भीड पर नियंत्रण के लिए पुलिस काे लाठिया भी फटकारनी पडी।