उत्तराखंड

1 जुलाई से भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान

महिला एकता मंच ने मालधन को नशे से बचाने व जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए 1 जुलाई से भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया है। जिसकी शुरुआत रामनगर विधायक कार्यालय से की जाएगी। मंच ने 1 जुलाई को दिन में 12 बजे से रामनगर विधायक कार्यालय के समक्ष थाली कनस्तर बजाकर प्रतिरोध करने का निर्णय लिया है तथा जनता से नशा नहीं इलाज दो अभियान में शामिल होने की अपील की है।

कार्यक्रम की सफलता के लिए महिला एकता मंच ने मालधन क्षेत्र में व्यापक जन संपर्क अभियान व बैठकों का आयोजन किया।

मालधन नत्थावली में महिला एकता मंच की बैठक को संबोधित करते हुए विनीता टम्टा ने भाजपा सरकार पर मालधन की जनता को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनता का इलाज कर रहे फीजिशियन डा प्रशांत कौशिक व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना कौशिक का पिथौरागढ़ ट्रांसफर करने से अस्पताल की हालत और भी बद्तर हो गई है। मानकों के अनुसार मालधन अस्पताल में सर्जन, निश्चेतक, बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, एक्स-रे ,अल्ट्रासाउंड व 24 घंटे इमरजेंसी सुविधाएं जनता को उपलब्ध होनी चाहिए परन्तु भाजपा सरकार ने इन्हें उपलब्ध कराने की जगह वहां पर पहले से इलाज कर रहे चिकित्सकों को हटा दिया और गोपाल नगर में बंद शराब की दुकान खोल दी है। ये मालधन क्षेत्र की जनता के साथ विश्वासघात है।

देवी आर्य ने कहा है कि हमने 25 जून को रामनगर विधायक श्री दीवान सिंह को मालधन से पिथौरागढ़ ट्रांसफर किए गए डॉक्टर प्रशांत कौशिक और अर्चना कौशिक का ट्रांसफर रोके जाने अथवा उनकी जगह दूसरे डॉक्टरों की नियुक्ति करने, मालधन अस्पताल में मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, गोपाल नगर में पुनः खोली गई शराब की दुकान बंद करने तथा अवैध व कच्ची शराब की बिक्री रोकने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन करने को लेकर मांग पत्र दिया था। परंतु उनके द्वारा समाधान प्रस्तुत नहीं किए जाने पर मजबूर होकर हमें भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू करना पड़ा है।

भगवती ने कहा कि मालधन क्षेत्र में दर्जनों प्रत्याशी पंचायत चुनावों की तैयारी कर रहे हैं। वे प्रत्याशी जो नशा नहीं इलाज दो आंदोलन में शामिल होकर आंदोलन का समर्थन नहीं करेंगे उन्हें पंचायत चुनावों में सबक सिखाया जाएगा चाहे वे किसी दल से हों या निर्दलीय।

अभियान में ममता, पुष्पा, रेखा, कौशल्या, सरस्वती जोशी, रजनी, गुड्डी, सावित्री, पिंकी, मंजू, उमा, कमला आदि महिलाएं शामिल रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button