हरियाली स्वायत सहकारिता रतूड़ा की वार्षिक आम सभा बैठक संपन्न

ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि ग्रामोथान परियोजना अंतर्गत हरियाली स्वायत्त सहकारिता रतूड़ा की वार्षिक आम सभा बैठक का आयोजन आज दिनांक 03/10/2025 को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती मधु देवी जी एवं प्रधान तूना श्रीमती ऊषा देवी जी एवं प्रधान बरसू नरेंद्र सिंह बिष्ट जी एवं विशिष्ट अतिथि आदरणीय जिला परियोजना प्रबंधक महोदय ब्रह्मकांत भट्ट जी , यंग प्रोफेशनल गौरव बेंजवाल , ग्रामोथान परियोजना रुद्रप्रयाग, मूल्यांकन एवं अनु श्रवण वित्त सहायक ब्लॉक अगस्त्यमुनि श्री प्रदीप नेगी जी विकासखंड अगस्त्यमुनि,आजीविका समन्वयक कुमारी प्रतिक्षा बिष्ट,सहकारिता के स्टाफ विकास खंड अगस्त्यमुनि,क्षेत्रीय समन्वयक सरस्वती जी NRLM अगस्त्यमुनि, सीएलएफ के पदाधिकारियों निदेशक मंडल सदस्यों के साथ ही सीएलएफ स्टाफ नव चयनित CRP एवं ,17 ग्राम संगठनों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें सहकारिता स्तर पर वित्तीय वर्ष 2024-25 मै किए गए कार्यों का व्यय विवरण ,आय- व्यय का विवरण, चयनित अल्ट्रा पूवर लाभार्थियों, उद्यम स्थापना लाभार्थियों के बारे मै जानकारी दी गई।