हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। हर की पेड़ी के नजदीक सुभाष घाट पर 200 वर्ष पुराने शिव मंदिर में भगवान की लगी मूर्तियां कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दी। जिसको लेकर भाजपा नेता तरुण के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारी मंदिर पर पहुंचे उन्होंने हंगामा करते हुए कहा कि जिन शरारती तत्वों ने ऐसा किया है पुलिस तुरंत उस पर कार्यवाही करें जिसके लेकर हर की पैड़ी चौकी पर तहरीर देने के लिए सब एकत्रित हो रहे हैं।
भाजपा नेताओं का कहना है कि 200 वर्षों से जिन मूर्तियों की पूजा अर्चना होती आ रही है उनको तोड़ना हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है। इस तरह की अमानवीय हरकत आपसी प्रेम में कड़वाहट को जन्म देती है तथा भाईचारे के माहौल को खराब करती है।