
चकराता , श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में एंटी ड्रग्स सैल के तत्वावधान में समाचार पत्रों की क्लिपिंग्स की प्रदर्शनी लगाई कर विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। गुरुवार को कला संकाय भवन के काॅरिडोर में विभिन्न समाचार पत्रों में नशे के सेवन,कारोबार और अपराध के संबंध में छपी खबरों की प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यार्थियों ने इन समाचारों को बहुत ध्यानपूर्वक से पढ़ा। प्राचार्य प्रो.के.एल. तलवाड़ ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के हर पहलू से अवगत कराना है। कहा कि नशा समाज में तमाम बुराइयों को जन्म देता है और अपराध को बढ़ाता है।नोडल अधिकारी डा.नरेश चौहान ने कहा कि वर्ष 2024 तक प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा.सुमेर चंद ने कहा कि नशे के सेवन और कारोबार से जुड़े युवा अपना स्वास्थ्य और भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। डा.सरन सिंह ने जौनसारी बोली में स्वरचित नारे सुनाये। इस अवसर पर डा.जयश्री थपलियाल, डा.पूजा रावत, अंकुर, अर्जुन, विनोद, मनीषा,रोशन बख्श सहित तमाम विद्यार्थी मौजूद रहे।