Uncategorized
बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद ने 15 अगस्त के दिन अखंड भारत संकल्प बाइक रैली का आयोजन किया
बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में 15 अगस्त के दिन अखंड भारत संकल्प बाइक रैली का आयोजन हनुमान चौक से शुरू होकर ज्ञानसू मनेरा तिलोक मुख्य बाजार होते हुए हनुमान चौक परसमाप्त हुई बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अखंड भारत को पुणे एक दिन होना ही है इसका संकल्प लिया जिसमें जिला संयोजकप्रदीप पवार अभिषेक नेगीविभाग संयोजक अंकित जी अजय बडोला सुनील सेमवाल सुरेश पवार विजय जगूड़ी अमित पुंडीर मुनेंद्र सिंह रावत जैनेंद्र कन्हैया तो बालकन्हैया चौहान रोहित उपेंद्र पवारसही सैकड़ो बजरंगी रैली में भाग लिया।