उत्तरप्रदेशखेल

काँटे की टक्कर में सम्भल के बाल विद्या मंदिर ने टीएमयू इंटर स्कूल वाॅलीबाल चैम्पियनशिप जीती

मुरादाबाद के एसएस चिल्ड्रन एकेडमी को 25-23, 25-19 और 25-21 से किया पराजित, तीसरे पाएदान पर रही धनौरा की एमएस पब्लिक स्कूल की टीम
ख़ास बातें
जुहैब महफूज रहे विजेता टीम के हीरो, तीनों सेट में अर्जित किए 22 अंक
पराजित टीम के युवराज का उमदा प्रदर्शन, टीम के लिए जुटाए 18 अंक
रजिस्ट्रार और एसोसिएट डीन ने विजेता और उप विजेता टीमों को दीं ट्राफी
रजिस्ट्रार डाॅ. आदित्य शर्मा बोले, स्पोर्ट्स में अनुशासन बेहद अनिवार्य
हार-जीत खेल का हिस्सा, खिलाड़ी कतई न घबराएं, प्रो. मंजुला जैन
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट काॅलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से टीएमयू इंटर स्कूल वाॅलीबाल चैम्पियनशिप के फाइनल की जबर्दस्त टक्कर में चैम्पियनशिप का सेहरा सम्भल की बाल विद्या मंदिर की टीम के सिर पर बंधा। कांटे के मुकाबले में बाल विद्या मंदिर की टीम को  25-23, 25-19 और 25-21 से मुरादाबाद की एसएस चिल्ड्रन एकेडमी को पराजित कर दिया। बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर रजिस्ट्रार डाॅ. आदित्य शर्मा और एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन ने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्राॅफी और मैडल्स देकर सम्मानित किया। इस मौके पर टिमिट काॅलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा, श्री तौहिद अख्तर, उनमेश उथासैनी, श्री यशचंद्र गंगवार, श्री योगेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
बाल विद्या मंदिर की टीम अपने मुकाबिल टीम पर शुरू से ही हावी रही। लगातार तीनों सेटों में सम्भल की टीम का जलवा बरकरार रहा। जुहैब महफूज के शानदार प्रदर्शन के चलते जीत बाल विद्या मंदिर की झोली में आ गयी। बेस्ट अटैकर- जुहैब महफूज ने अपनी टीम के लिए 22 अंक प्राप्त किए, जबकि कैश की बतौर सेटर अविस्मरणीय भूमिका रही। प्रतिद्वन्दी टीम के युवराज 18 अंक लेकर भी अपनी टीम को जीत न दिला पाए। हांलाकि मुरादाबाद की एसएस चिल्ड्रन एकेडमी की टीम के खिलाड़ियो ने भी खूब पसीना बहाया। पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने कहा,स्पोर्ट्स में अनुशासन बेहद अनिवार्य है। ऐसे में हर खिलाड़ी को अपने जीवन में डिसिप्लिन का कड़ाई से पालन करना चाहिए। एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन ने कहा, हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन खिलाड़ी कतई न घबराएं। खेलों के प्रति संजीदगी,जोश और जुनून हमेशा बरकरार रहना चाहिए। इस फाइनल मैच के रैफरी – श्री मयंक ध्यानी और श्री विशाल चौहान रहे। इस चैम्पियनशिप में 16 टीमों ने अपनी किस्मत आजमाई। चैम्पियनशिप के बंदोबस्त में श्री सद्दाम, श्री कुलदीप शर्मा, आकांक्षा शर्मा, मानसी चौहान, अस्मिता सिंह आदि की सक्रिय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button