हितैषी जन मंच के अध्यक्ष विजयेश्वर डंगवाल के नेतृत्व में आपदा प्रभावित गांवों सुक्खी , झाला , जसपुर, पुराली, धराली आदि गांवों में तिरपाल, स्कूल बैग व स्टेशनरी प्रदान की गई। हितैषी जन मंच के संरक्षक दिनेश भट्ट और सचिव नागेन्द्र दत्त ने भारत डिजास्टर रिलीफ फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को भी प्रभावित मानते हुए उनके बारे में सोच कर उनके लिए जरूरी सामाग्री प्रदान की गई।
अध्यक्ष विजयेश्वर डंगवाल के साथ हितैषी जन मंच और भारत डिजास्टर रिलीफ फाउंडेशन के स्वयंसेवी दिनेश रावत , संजीव,नीतू बिष्ट, उमेश पंवार आदि सम्मिलित रहे।
उत्तरकाशी से
दिनेश भट्ट