देहरादून। उत्तराखंड के बेरोजगार युवक/युवतियां भारत सरकार के सहयोग से अपोलो अस्पताल की ओर से संचालित प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार/नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण मात्र छह महीने का है। इसमें चार महीने हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करनी होगी, जबकि उसके बाद दो महीने की इंटर्नशिप करनी होगी।
अपोलो हॉस्पिटल की ब्रांच के माध्यम से मैडिकल लाइन के लिए लैब टेक्नीशियन के लिए १२ वीं पास अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य जाति के दिव्यांग बच्चों का चयन किया जा रहा हैं। अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 35 के बीच होनी चाहिए। उनको ४ माह का निःशुल्क प्रशिक्षण तथा रहने खाने की पूरी व्यवस्था है। प्रशिक्षण करने के बाद बच्चों का देश-प्रदेश के ख्यातिलबध अस्पतालों में प्लेसमेंट होगा। प्रशिक्षण प्रेमनागर से 8 किमी दूर कंडोली गांव में स्थित संस्थान में होगा। यहां छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास मौजूद है। छात्र-छात्राओं के भोजन, पुस्तकें, कापियों एवं ड्रेस की व्यवस्था भी संस्थान की तरफ से निशुलक मिलेगी ।
इनमें होगा प्लेसमेंट
1 ओक्सीजन प्लांट में
2 आपातकालीन सेवा 108 में
3 देश-प्रदेश के बड़े अस्पतालों में
ये चाहिए जरूरी दस्तावेज
– जाति प्रमाणपत्र
– हाईस्कूल, इंटर की मार्कसीट
– आधारकार्ड
-बीपीएल कार्ड
-जॉब कार्ड या स्वास्थ्य कार्ड या स्वयं सहायता समूह का प्रमाणपत्र
– दो फोटो
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
सरिता कुड़ियाल
9410195919