सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड, देहरादून की महत्वपूर्ण बैठक

सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड, देहरादून की नगर इकाई देहरादून तथा ततपश्चात् प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक जिसमें विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष,सचिव तथा कोषाध्यक्ष भी उपस्थितथे।प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्रसिंह कृषाली की अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव रमेंद्र सिंह पुंडीर के संचालन में सम्पन्न हुई ।बैठक में प्रान्तीय कार्य समिति, शाखाओं के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा अपने सुझाव एवं प्रस्ताव के अनुरूप निम्नलिखित निर्णय लिये गये।
1- सर्वप्रथम कार्यालय परिसर में रघुवीरसिंहकृषाली के द्वारा “माँ” के नाम एक पेड के तहत संगठन के साथ मिलकर औषधि पादप एक नीम के वृक्ष का रोपण किया गया।
2- बैठक में सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन महा नगर शाखा को मजबूती प्रदान करने हेतु वरिष्ठ सदस्य जगदीश प्रसाद रतूडी को संयोजक सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नए सदस्यों श्रीमती निर्मल मेहंदी रता,ललित मोहन मनराल एवं लक्ष्मीकांत गोदियाल ने संगठन की सदस्यता ग्रहणकी।
3-गोल्डन कार्ड के अन्तर्गत दी जा रही चिकित्सा सुविधा में गोल्डन कार्ड धारको को ओ०पी०डी० में दवाई एवं जांच की निःशुल्क व्यवस्था सम्बन्धी आदेश निर्गत करने की सरकार से मांग की गई ।
4-सेवानिवृत्त पेंशनरों जिन्होंने सेवा में रहते हुये 94 दिन उत्तराखण्ड की मांग में आन्दोलन किया है उनमें से 2 या 3 ओन्दोलनकारियों को उत्तराखण्ड के विधान सभा में नामित विधायक के रूप में लिये जाने की प्रबल मांग की गई है।
5- सेवा निवृत्ति के समय जो राशिकरण की एक मुश्त धनराशि पेन्शनर को दी जाती है उसकी वसूली भारी ब्याज दरों पर 15 वर्ष में पेशनर की पेंशन से की जाती है उसे 10 वर्ष 8 माह के पश्चात कटोती बन्द करने संबंधी संगठन मांग करता है अन्यथा की स्थिति में य़ह भी निर्णय लिया गया है कि यदि शासन शीघ्र प्रकरण का संज्ञान नहीं लेता है तो संगठन द्वारा एक समिति का गठन कर प्रकरण मा0 उच्च न्यायालय में ले जाने पर समिति विचार कर सकती है।
6-राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा चिन्हित चिकित्सालयों की देनदारी का प्राधिकरण तत्काल भुगतान करना सुनिश्चित करने की भी संगठन द्वारा मांग की गई है ताकि गोल्डन कार्ड धारकों को इलाज कराने में ऐसे चिकित्साल यों में कोई दिक्कत न हो।
7-जिन पेशनरों के गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं तथा वे संपूर्ण धनराशि को एक मुश्त जमा करने को तैयार हैं उनके गोल्डन काई बनाने हेतु कम से कम 2-3 माह का समय दिये जाने की संगठन मांग करता है।
8- गोल्डन कार्ड धारकों को चिकित्सालयों में अनावश्यक रूप से ज्यादा दिन भर्ती न रखने हेतु संबंधित चिन्हित चिकित्सालयों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा निर्देश जारी करने हेतु संगठन द्वारा मांग की गई है।
9- राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा चिकित्सालयों की सूची समय-समय पर अपडेट कर जारी की जाती है उसकी प्रति संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष/ महासचिव को प्रेषित की जाय।ऐसी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से मांग की गई है।
10-संगठन द्वारा यह भी मांग की गई है कि यदि शासन/सरकार तथा राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा संगठन के मांगपत्र पर संगठन प्रतिनिधियों को तत्काल वार्ता हेतु नही बुलाया जाता है तो संगठन को सरकार के विरुद्ध आंदोलनात्मक कार्यवाही हेतु निर्णय लेने को बाध्य होना पड़ेगा।
बैठक के अन्त में संगठन के विभिन्न पदो पर कार्यरत विपिन कुमार भट्ट,विरेन्द्र पोखरियाल, शक्ति प्रसाद बिजल्वाण एवं श्रीमती मधु सेन के निधन होने पर 2 मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक में आर.एस.परिहार, एम.एस.गुसाई,के.डी.शर्मा,रोशन सिंह,आर.एस.विरोरिया,चंद्र प्रकाश, कुसुम लता शर्मा, चंद्रमोहन उनियाल,जबर सिंह पंवार,शूरवीरसिंह चौहान, भगवती प्रसाद उनियाल,धर्म सिंह चौहान,रघुवीरसिंह भंडारी,धर्म सिंह कृषाली,सोहनसिंह नेगी, खुशी राम कुकरेती,सबल सिंह राणा,सत्येंद्र सिंह रावत,श्याम जी यादव,मदिराज सिंह,अमरसिंह खुरच्याल,नागेंद्र सेमवाल, श्रद्धानंद उनियाल,चरण सिंह, शोभा पाण्डेय,सावित्री देवी,चंदन सिंह रावत,दिनेश मुलासी आदि उपस्थित रहे।