हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में हरिद्वार से आज भाजपा ने विजय संकल्प यात्रा की । इसी के साथ ही भाजपा ने उत्तराखंड में 2022 में होने वाले चुनावों को लेकर अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है ।
चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंचे उन्होंने विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत हरिद्वार से की विजय संकल्प यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी जिसमें जगह जगह रोड शो किए जाएंगे इसके लिए रथ भी तैयार किए गए हैं जो प्रदेश के सभी जिलों में भेजे जाएंगे और वहां पर जनसभाएं रैलियां वा रोड शो किए जाएंगे l
आज गढ़वाल के लिए विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई जबकि कल कुमाऊं में यह विजय संकल्प यात्रा निकाली जाएगी गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देहरादून में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी देहरादून में रैली कर चुके हैं इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी यहां कर कई घोषणाएं कर चुके हैं जैसे-जैसे चुनाव का वक्त नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राजनैतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही है ।
आज रथों पर सवार होकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरिद्वार में रोड शो निकाला और जगह-जगह उनका स्वागत किया गया और उन्होंने लोगों का अभिवादन किया भारतीय जनता पार्टी के झंडे और बैनर से आज हरिद्वार को सजाया गया था जगह जगह इस रथ यात्रा का स्वागत किया गया हरिद्वार के पंतदीप मैदान से निकाली गई है विजय संकल्प यात्रा हरिद्वार के मध्य में स्थित शिव मूर्ति पर जाकर समाप्त हुई ।