उत्तराखंडराजनीति

वीर सिंह के नेतृत्व में भाजपा ने निकाली रैली दिखाया दम।

देहरादून। पहाड़ी प्रजा मंडल के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता विर सिंह पंवार के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने कारगी चौक से लेकर पथरीबाघ होते हुए पुन: कारगी चौक पर आकर समापन हुआ रैली के दौरान भाजपा के पक्ष में वोट करने का अह्वन किया गया।


भाजपा नेता एवं धरमपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे वीर सिंह पंवार ने सैकड़ों लोगों के साथ कारगी चौक से विद्यविहार, टिहरी विस्थापित कालोनी, पाम सिटी, एवं नारयण विहार होते हुए कारगी चौक तक विशाल रैली निकाली। पंवार ने कहा कि दैश और प्रदेश भाजपा शासनकाल में विकास के पथ पर निरंतर आगे बड़ रहा है। सरकार ने गरीबों को नि:शुल्क राशन, आवास उज्जवला गैस आदि देकर गरीबों के चहरों पर मुस्कान बिखेरी है। उन्होंने पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बाधा पैदा करने पर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। कहा की कांग्रेस कभी भी समग्र विकास की पक्षधार नहीं रही, यही वजह है कि लोगों ने कांग्रेस को घर बैठा दिया है। पंवार ने कहा की पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो वह धरमपुर क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने में कोई कोर कसर नहीं रखेंगे।

कहा कि क्षेत्र में कई सुविधाओं का आभाव है जिन्हें दूर करने को प्रयास को आगे बढ़ाया जायेगा। पंवार ने कहा की भाजपा के हाथ में ही प्रदेश का विकास संभव है। इस मौके पर भाजपा की कार्यकर्ता रजनी तडियाल ने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए वीर सिंह पंवार अहम भूमिका निभाते आ रहें हैं, वह गरीबों, मजदूरों के बीच लगातार सक्रिय हैं कोरोना काल में भी उन्होंने लोगों की हर संभव मदद की।
इस रैली में मुख्य रूप से रैनू रौतेला, रजनी तडियाल, सरीता कुडियाल, संतोषी पांडे, गुड्डी नेगी, शकुंतल शर्मा, अनुराग पंत, के एस गुरियाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button