भाजपा उत्तरकाशी ने किया 1975 को घोषित आपातकाल के खिलाफ गोष्ठी का आयोजन
उत्तरकाशी : रविवार को भाजपा उत्तरकाशी द्वारा जिला ऑडोटोरियम में कांग्रेस सरकार द्वारा 25 जून 1975 को घोषित आपातकाल के खिलाफ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। एक लघु फिल्म दिखाकर कांग्रेस के अत्याचारों की याद ताजा की गई। अनेक आपातकाल के दौर के पीड़ित तथा उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह जी, विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान जी, मुख्य वक्ता विनोद सुयाल जी, जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा जी तथा आपातकाल में जेल गए।
सत्यदेव गुप्ता जी ने आपातकाल के संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद माननीय विधायक जी जखोल, गोरशाली एवम रैथल गांव पहुंचे जहां पर अनेक लोगों के घरों में जाकर उनकी कुशल क्षेम जानी एवम बूथों पर बूथ टीम के साथ 9 साल सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं के पोस्टर स्टीकर के साथ महा जन संपर्क अभियान में शामिल हुए।
इस अवसर पर हरीश डंगवाल, विजयपाल सिंह मखलोगा, रजनीश राणा, मनबीर राणा, अजयपाल जी, नौबर चंद रमोला, सुंदर रमोला, गजेंद्र राणा, ललित रावत, विजय सिंह राणा, जगेंद्र थनवान, सुनील रौतेला सहित अनेक गणमान्य लोग एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।