

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान उत्तरकाशी (उत्तराखंड)के मनोनित नए महिला जिला अध्यक्ष एवम जिला अध्यक्ष को सम्मानित करने कार्यक्रम में उपस्थित हुए गंगोत्री विधायक श्री सुरेश चौहान । पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम में आज सोनू सिंह नेगी जिला अध्यक्ष प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना अभियान एवम रीना अरोरा जिला अध्यक्षा( महिला) को विधायक गंगोत्री ने फूलमालाओं तथा पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित।विधायक जी ने पदभार ग्रहण की दी बधाई और कहा प्रधान मंत्री जी द्वारा अबतक ३००से अधिक जनकल्याण की योजनाओं का लोकार्पण किया जा चुका है,हमे उनका प्रचार प्रसार करना चाहिए,ताकि जिन लोगों के लिए वे चलाई जा रही है उन्हे उनका लाभ शत प्रतिशत मिले।भाजपा का मूल मंत्र है कि अंतिम छोर पर बैठे कमजोर को अग्रिम पंक्ति पर लाकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ना।किसान सम्मान निधि से वंचित पात्र किसान को इसकी श्रेणी में लाना।सौभाग्य योजना,उज्जवला योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं है जिनका उपयोग कर गरीब की दशा एवम दिशा बदली जा सकती है।श्री रावल रविंद्र सेमवाल,श्री सोनू जी ,श्री हरीश डंगवाल जी,श्रीमती रीना अरोरा जी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। जिला मीडिया प्रभारी विजयपाल मखलोगा ने बताया कि इस अवसर पर श्री रावल सतीश सेमवाल प्रदेश उपाध्यक्ष,श्री कृपाराम सेमवाल सदस्य बद्री केदार समिति,श्री खुशाल नेगी,श्रीसूरत गुसाई,श्री अजीतपाल पंवार,श्री किशोर सेमवाल,श्री शंभू पंवार,श्रीमती रविंद्री पंवार सदस्या जिला पंचायत,श्री अरविंद नेगी,श्री मनोज चौहान,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।