उत्तराखंडराजनीति

30 मई से भाजपा का सेवा सुशासन पखवाड़ा हुआ शुरू

 ३०मई से १५ जून तक के पखवाड़े को भाजपा मना रही है सेवा सुशासन पखवाड़ा,१६दिनों में भाजपा कार्यकर्ता देश भर में जनकल्याणकारी तथा गरीब कल्याण की योजनाओं की जानकारी पहुचायेंगे जन जन तक।मोदी जी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध।किसान सम्मान हो या गरीब का कल्याण,युवाओं को अवसर,महिलाओं का उत्थान,तकनीक में नवाचार हो,विश्व पटल पर भारत की मजबूत पहचान,इतिहास की समस्याओं का स्थाई समाधान यह सब यदि संभव हुआ है तो मोदी जी की दृढ़ इच्छा शक्ति,दूरदर्शी नेतृत्व की बदौलत।
४५ करोड़ से ज्यादा के जन धन के बैंक खाता जीरो बैलेंस पर खुलवाकर गरीब जन को भी मुख्यधारा के अर्थ तंत्र का हिस्सा बनाया,यह आर्थिक समावेशन बेमिसाल है।इन्ही अनेक विषयों को केंद्र में रखते हुए आज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एक प्रेस वार्ता की गई जिसमे प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अनेक सम्मानित पत्रकार बंधुओं के साथ केंद्र तथा राज्य सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर चर्चा वार्ता की गई।इस अवसर पर श्री हरीश डंगवाल ,श्री सूरत गुसाई,श्री अजीतपाल पंवार,श्री धीरेंद्र रावत,श्री दुर्गेश सिलवाल,श्री वासुदेव गुसाई तथा विजयपाल सिंह मखलोगा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button