
ग्रामीण विकास याेजनाआें की किरण गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए जनप्रतिनिधि कृत संकल्पित रहें यह बात ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमाेला ने विकासखंड प्रतापनगर के ग्राम पंचायत माेटणा मे 15 वें वित्त याेजना के अन्तर्गत 2.30 लाख की धनराशि से निर्मित प्रतीक्षालय ,सेटिंग बेंच एंव सार्वजनिक शाैचालय का लाेकार्पण करते हुये कही साेमवार काे ग्राम पंचायत माेटणा के नव निर्मित प्रतीक्षालय भवन मे आयाेजित लाेकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि गांव के विकास की रीड हाेती है पंचायत प्रतिनिधियाें काे चाहिये कि वे गांव की जनहित से जुडी समस्याअाें एंव विकास कार्याें काे इंगित कर धरातल पर उतारने का प्रयास करें तथा विकास कार्याें काे समयबद्द तरीके से पूरा कर विकास के भागीदार बनें इस अवसर पर ग्राम वासियाें द्वारा लंबे समय से ग्रामीणाें द्वारा की जा रही प्रतीक्षालय भवन की मांग काे पूरा करने एंव शाैचालयाें का बेहतर निर्माण कार्य करने पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला एंव प्रधान रूचि देवी काे सम्मानित किया आैर कहा कि अब गांव मे सार्वजनिक बैठकाें , विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमाें सहित अन्य गतिविधियाें मे प्रतीक्षालय भवन कारगर सिद्द हाेगा इस माैके पर प्रधान सतपाल रावत, राहुल राणा, दीपक पंवार, अवर अभियंता जयराज राणा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रणवीर चाैहान, महेश खंडवाल, द्वारिका , रविंद्र, आदि माैजूद थे