मुरादाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टीचर्स, नॉन टीचिंग स्टाफ औऱ स्टुडेंट्स ने रक्तदान किया। ब्लड डोनेशन कैंप में टीएमयू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक पीएंडडी श्री विपिन जैन औऱ एफओईसीएस के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। कैंप के शुभारम्भ मौके पर श्री जैन बोले, रक्तदान करके एफओईसीएस के छात्रों ने नोबल काज किया है। उन्होंने नेताजी सुभाषचंद बोस के नारे का स्मरण किया। एफओईसीएस के प्रो. द्विवेदी ने पीएम के कर्मठता, समर्पण औऱ देश प्रेम की चर्चा करते हुए कहा, यह हमारे कॉलेज के लिए सौभाग्य का विषय है, हमारे स्टुडेंट्स प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ब्लड डोनेट कर रहे हैं।
सीसीएसआईटी के प्रांगण में आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव में 49 लोगों ने रक्तदान कर महापुण्य कमाया। रक्तदान करने वालों में 10 फैकल्टी मेंबर्स भी रहे, जिसमें 09 एफओई, जबकि 01 सीएसआईटी से रहे। इसके अलावा 38 स्टुडेंट्स ने रक्तदान किया, जिसमें 30 सीसीएसआईटी, 04 एफओई, 03 टिमिट औऱ 01 नर्सिंग के स्टुडेंट्स शामिल थे। रक्तदान शिविर के दौरान टीएमयू हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर एवं ब्लड सेंटर इंचार्ज श्री. आशुतोष कुमार के अलावा मेडिकल अफसर डॉ. प्राची सिंह, डॉ. आकृति मयंक, डॉ. गौरव शर्मा आदि की मौजूदगी रही। रक्त दान करने वाले छात्रों में तनिष्क जैन, अरिहंत जैन, प्रियांशी जैन, अंकित कुमार, निशा सहल, प्रशांत कुमार, मोहम्मद फहाद, ऋषभ सिसोदिया, अभिनव गोयल, अर्पित अग्रवाल, सुरेंद्र, भानु सेठिया आदि छात्र-छात्राएं शामिल रहे।