उत्तराखंडसामाजिक

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने एयरबीएनबी पर पेश किया ‘फैशन और ग्लो-अप’ का शानदार मौका

देहरादून। बॉलीवुड की फैशन आइकन अनन्या पांडे अपने प्रशंसकों के लिए एक अनोखा और एक्सक्लूसिव फैशन एवं ग्लो-अप एक्सपीरियंस लेकर आई हैं। “अनन्या की स्टाइल एडिट” नाम से पेश यह अनुभव केवल एयरबीएनबी ओरिजिनल्स पर उपलब्ध होगा।

21 अगस्त से बुकिंग

यह विशेष एक्सपीरियंस दिल्ली स्थित एक लग्ज़री एयरबीएनबी होम में आयोजित होगा और इसकी बुकिंग 21 अगस्त सुबह 11 बजे से शुरू होगी। अधिकतम चार मेहमानों को इस एक्सपीरियंस का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।

अनन्या का फैशन प्लेग्राउंड

इस मौके पर मेहमानों को अनन्या के ड्रीम क्लोसेट और वैनिटी स्पेस की झलक मिलेगी, जिसे खासतौर पर एक फैशन प्लेग्राउंड के रूप में डिजाइन किया गया है।

अनन्या के साथ उनकी एक्सपर्ट ए-टीम—स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, हेयरस्टाइलिस्ट और फैशन फोटोग्राफर मौजूद रहेंगे, जो मेहमानों को अल्टीमेट ग्लो-अप का अनुभव देंगे।

अनुभव की खास बातें
• फैशन रिबूट: सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अमी पटेल के साथ पर्सनलाइज्ड स्टाइलिंग सेशन।
• स्ले एंड स्प्रे: हेयरस्टाइलिस्ट आंचल मोरवानी और मेकअप आर्टिस्ट ऋद्धिमा शर्मा से ग्लैम-अप लुक।
• पोज एंड शाइन: बॉलीवुड फोटोग्राफर राहुल झांगियानी के साथ हाई-एनर्जी फोटोशूट।
• कॉफी विद अनन्या: अनन्या के साथ निजी फैशन कहानियों और ब्यूटी टिप्स पर बातचीत।
• स्ले द डे गिवअवे: अनन्या द्वारा क्यूरेटेड गुडी बैग और साइन किया हुआ मोमेंटो।

अनन्या और एयरबीएनबी की प्रतिक्रिया

अनन्या पांडे ने कहा—

“फैशन और सेल्फ-एक्सप्रेशन मेरे व्यक्तित्व का अहम हिस्सा हैं। ‘अनन्या की स्टाइल एडिट’ के जरिए मैं अपने प्रशंसकों से जुड़ने और उनके साथ यादगार पल बिताने के लिए बेहद उत्साहित हूं।”

एयरबीएनबी इंडिया और साउथईस्ट एशिया के कंट्री हेड अमनप्रीत बजाज ने कहा—

“ओरिजिनल्स अनुभवों की एक विशेष सीरीज़ है जिसे दुनिया के दिलचस्प लोग होस्ट करते हैं। अनन्या का स्टाइल एडिट इस पहल का शानदार उदाहरण है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button