रमेश कुड़ियाल
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की खेल नीति का मसौदा तैयार हो गया है। अब इसे मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में चर्चा होने के बाद मंजूरी मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक विमर्श के दौरान सीएमपुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद तो खिलाड़ियों पर सरकार से लेकरा कारपोरेट घरानेऔर अन्य लोग इनाम की बरसात कर देते हैं।उन्हें अच्छी नौकरी भी मिल जाती है। लेकिन उससर्वोत्तमप्रदर्शन करने के लिए जबउन्हेंतैयार करने कीजरूरतहोती है तो कई खिलाड़ियों के पास बेहतरीन खेल सामग्री होना तोदूर की बात, उनके लिए ठीक से डाइट की तक व्यवस्था नहीं होती। कईखिलाड़ियों के पास पहनने के जूते तक नहीं होते। स्थिति यहां तकहोती है कि किसी बड़े टूर्नामेंट में जाने के लिए खिलाड़ियों के पास किराये और ठहरने तक के लिएपैसे तक नहींहोते।
सीएम धामी ने कहा कि अब किसी भी खिलाड़ी को जरूरीसुविधाओं सेमहरूम नहीं होना पड़ेगा। कहा कि बेहतरीन सुविधाएं मिलने पर खिलाड़ी अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करसकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने नई खेल नीति का मसौदा तैयार किया है।इसके तहत जहां खिलािड़यों को सबसेबेहतरीन प्रशिक्षण दिया जाएगा,वहीं उनके दैनिक भत्तों में भी बढ़ोत्तरी की गई है। उनको जरूरीभोज्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए भी व्यवस्था की गई है। ताकि वह चिंतामुक्त होकर अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे। खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का भी प्रावधान खेल नीति के मसौदे में किया गया है। कहा कि मंगलवार को होने वालीकैबिनेट की बैठकमें इसपरचर्चा के बाद खेल नीति परमुहर लग जाएगी। इससेरोज्यखेल की दुनिया में भीसूबे का नाम रोशन कर सकेंगे। अब किसी भीतरह काअभाव िखलाड़ियों के चमकदार प्रदर्शन में आड़े नहीं आएगा।