देहरादून। डोइवाला क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने प्रचंड मतों के साथ जीत हासिल कर ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को करीब 30,000 मतों से हरा दिया गैरोला की यह जीत प्रदेश में अबतक की सबसे ज्यादा अंतर की जीत है।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, प्रखर पत्रकार एवं सौम्य स्वभाव के धनी बृजभूषण गैरोला को नामांकन के ठीक अखिरी दिन टिकट मिला था। अपने स्वभाव एवं कर्मठता के कारण वह पूरे क्षेत्र में एकदम से छा गये थे।
गैरोला के चुनाव प्रचार के लिय पूरे उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से लोग पहुंचे थे अब गैरोला की जीत के बाद न केवल डोइवाला में जशन का माहौल है बल्कि टिहरी उत्तरकाशी एवं रुद्रप्रयाग जिले में भी लोग होली मनाने लगे हैं।
जीत के बाद गैरोला ने इसे संगठन की जीत बताया है उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का वरदहसत एवं जनता का प्यार इस बड़ी जीत में सहायक बना है। उन्होंने इसे जनता की जीत बताया कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिय आमराये से काम करेंगे। उन्होंने अपनी जीत को जनता की जीत बताया।
उधर धर्मपुर सीट से विनोद चमोली ने जीत हासिल कर ली है वहीं लोहाघाट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी जीत गये हैं, विकासनगर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान न जीत हासिल करी।