दीवार गिरने से भाई की मौत, बहन घायल
जौनपुर। शुक्रवार की रात से लेकर रुक-रुक हो रही बारिश और तेज हवा चलने से धान की फसलों को नुकसान पहुंचा है। वही, नयापुरवा गांव में कच्ची दीवा
र पड़ोस के मड़ई पर गिरus ls अंदर सो रहे भाई की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन घायल हो गई।
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा निवासी सीताराम गौतम अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शुक्रवार की रात रिहायशी छप्पर में सो रहे थे। बताते हैं कि रात करीब तीन बजे उनके पड़ोसी के कच्चे मकान की दीवार गिर गई, जिसका मलबा सीताराम के छप्पर पर गिरा। उसके चलते अंदर सो रहे उनके नाती दिलीप गौतम (26) पुत्र दिनेश और उसकी बहन काजल (24) गंभीर रूप से घायल हो गए
। दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि काजल का इलाज चल रहा है। इस सम्बध में कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खुटहन क्षेत्र मीरापुर गांव निवासी रामलखन के परिवार के लोग अपने रिहायशी मकान में सोये हुए थे। भोर में घर के बगल छप्पर में आकाशीय बिजली गिर गई। इससे आग लग गयी। भीतर रखा भूसा और खाद्यान्न जल गया। आग से 50 हजार से अधिक की क्षति का अनुमान है।