उत्तराखंडराजनीति

बुद्धि सिंह पंवार ने गिनाए अपने काम, ठोकी दावेदारी

उत्तरकाशी। आमतौर परचुपचाप जनहित के कामों में लगे रहने वाले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बुद्धि सिंह पंवार ने इस बार आलाकमान सहित आम जनता के बीच इन बीस वर्षों में किए गए कार्यों का ब्योरा रखते हुए गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से पार्टी से टिकट की मांग की है। गौरतलब है कि पंवार उत्तराखंड के पहले आम चुनाव में पर्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और मामूली अंतर से हारे थे। उसके बाद पार्टी ने कांग्रेस से आए गोपाल रावत को टिकट दिया था और वह दोबार चुनाव जीते। अब गोपाल रावत के निधन के बाद इस सीट पर कई लोग दावेदारी कर रहे हैं। इनमें दो बार जिलाध्यक्ष रहे एवं पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़ चुके बुद्धिसिंह पंवार भी है। पंवार की छवि ईमानदार एवं संघर्षशील नेता के रूप में है।

मिशन 2022 गंगोत्री विधानसभा से प्रबल दावेदारी प्रस्तुत करने वाले पंवार ने उत्तराखंड जन आंदोलन से लेकर वर्ष 2002 में भाजपा उमीदवार के रूप में मामूली अंतर से हार के बावजूद अपनी संघर्ष यात्रा जारी रखी। भ्रष्टाचार के विरुद्ध विभिन्न मुद्दों को लेकर सड़कसे लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ी। पंवार के संघर्षें के बूते ही जिला अस्पताल उत्तरकाशी में सिटी स्कैन लगी। क्षेत्र की सडक, पैयजल, सिचाई आदि समस्याओं के निराकरण के लिए भी वह सक्रिय रहे।

एक वकील के रूप में कई जरूरतमंद लोगो को निशुल्क कानूनों सलाह एवं सहायता एवं आरटीआई के माध्यम से सहायता कर समाज में सक्रिय भूमि निभा रहे हैं। वह कहते हैं कि आज उनके पास कुल जमा पूंजी उनकी छवि है। पंवार ने भाजपा के प्रदेश नेतृत्व से कहा कि गंगोत्री विधानसभा के विकास के लिए एक उम्मीदवार के रूप में आपका मार्गदर्शन मिलेगा। भाजपा में कई लोग टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। जिससे पार्टी में कई ध्रुव बने हैं। माना जा रहा हे कि ऐसे में निर्ववाद छवि के बुद्धि सिंह पंवार को टिकट मिलने पर पार्टी एकजुट होकर गंगोत्री सीट को फिर से फतह कर सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button