
पतंजलि में बाहर से आए एक मरीज ने लगाया मौत को गले लगा लिया। बहादराबाद स्थित वैलनेस सेंटर की तीसरी मंजिल से कूदकर की मरीज ने आत्महत्या कर ली। पत्नी मानसिक रूप से बीमार पति का इलाज कराने मैनपुरी से आई थी। गुरुवार शाम पहले राजीव कुमार 42 वर्ष ने फांसी लगाने का प्रयास किया था, तब बीवी ने बचा लिया था, लेकिन आज तड़के वह छत से कूद गया।