देहरादून। विश्व युवा दिवस के अवसर पर उत्तराखंड यूथ नेटवर्क के सदस्यों ने उतरकाशी के सुदूरवर्ती बिकास खड मोरी में उत्तराखंड में भू- कानून को तत्काल बनाने की मांग की को लेकर ग्रामपंचायत जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर समर्थन मांगा।
युवाओं की ओर से ग्राम सभा पांव तल्ला और धारा में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम मनाया गया जिसमें युवाओं को युवा संगठन के महत्व को समझाया। युवा दिवस के अवसर पर युवाओं के साथ प्त उत्तराखंड मांगे भू कानून कैम्पेन का शुभारंभ किया गया।
ग्राम प्रधान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस कैम्पेन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में भू कानून 2018 में लागू किये गए अध्यादेश को जनहित में तत्काल रद्द किया जाए, उत्तराखंड में बाहरी और अकृषकों की और से राज्य की कृषि भूमि की खरीद फरोख्त में अंकुश लगाया जाए।
परियोजना समन्वयक जगरोशन सिंह के द्वारा बताया गया कि देश के अन्य पर्वतीय राज्यों में उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहाँ जमीन की बैरोक टोक खरीद फरोख्त की जा रही है, इस पर लगाम लगवाना अनिवार्य है अन्यथा एक दिन उत्तराखंड के निवासियों को भूखा रहना पड़ सकता