उत्तरकाशी। नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग,उत्तरकाशी में चार दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम ( capacity building programme) की शुरुआत की गई जिसका विषय – उभरते स्वास्थ्य खतरों के रोकथाम एवं बचाव के लिए एक स्वास्थ्य कार्यक्रम की स्थापना (establishing one health wokforce to prevent,detect and respond to emerging health threats) है जोकि UNDP के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में पशुपालन विभाग, वन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कुल 45 डॉक्टर एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया साथ ही डॉ. अनंतु एवं श्री उमेद भी उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य पशुचिकत्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ. भरत दत्त ढौंडियाल द्वारा सभागार में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का संबोधन किया गया। उक्त चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान अलग अलग जगहों से आए हुए विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा। विशेषज्ञों में डॉ. प्रेजित, डॉ. अदिति शर्मा, डॉ. मोनाल, डॉ. संवीर खातून, डॉ. अजय कुमार उपाध्याय एवं डॉ. रेनू गुप्ता द्वारा अलग अलग पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 अप्रैल से 25 अप्रैल 2022 तक चलेगा।