अपराधउत्तरप्रदेश
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से छीनी नकदी और लैपटॉप
मेहनाजपुर।क्षेत्र के कूबा इंटर कॉलेज के पास ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से बदमाशों ने नगदी व लैपटॉप लूट लिया। बदमाशों ने असलहे के बल पर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
मठ बैजनाथपुर गॉव निवासी अभिषेक की सिधौना बाजार में यूबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र है।वह शनिवाररात को केंद्र बंद कर घर जा रहा था। अभी वह गांधी इंटर कॉलेज कुबा के पास ही पहुंचा था कि तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया। इसके बाद बदमाश अभिषेक की के पास रखें ₹17000 नगद, लैपटॉप व मोबाइल छीन कर असलहा लहराते हुए फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद पीड़ित ने घटना की सूचना मेंहनाजपुर थाना पुलिस को दिया। घटना की जानकारी होते ही महकमे में हड़कंप मच गया। एसओ सुरेंद्र कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गए।