उत्तराखंडशिक्षा

रसायन विज्ञान परिषद ने आयोजित किया पुरस्कार वितरण समारोह

देहरादून। दिनांक 11 मार्च 2022 को रसायन विज्ञान विभाग द्वारा रसायन विज्ञान परिषद के तत्वाधान में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनोज प्रसाद थपलियाल रसायन विज्ञान / फॉरेंसिक विज्ञान विभाग एवं निदेशक वाइटल प्रोग्राम व वर्चुअल रियलिटी सेंटर, सवाना स्टेट यूनिवर्सिटी, जॉर्जिया, यूएसए आभासी माध्यम से उपस्थित रहे।

 

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो0 वाई के शर्मा विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान विभाग एवं प्रो0 अनीता तोमर विभागाध्यक्ष गणित विभाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ तत्पश्चात रसायन विज्ञान परिषद के संयोजक डॉ आर0के0 जोशी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं परिषद द्वारा संपन्न समस्त कार्यक्रम/ प्रतियोगिताओं की आख्या प्रस्तुत की गई। प्रो0 एस0पी0 सती विभागाध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया गया ।

डॉ मनोज प्रसाद थपलियाल ने 2001 में बी0एससी0 एवं 2003 में एम0एससी0 रसायन विज्ञान पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से उत्तीर्ण किया है। थपलियाल ने अपने संबोधन में कहा किस तरह उन्होंने जैंती रुद्रप्रयाग से अपनी शैक्षिक यात्रा शुरू कर अमेरिका तक पहुंचे उन्होंने अपनी शैक्षिक यात्रा के मुख्य पड़ाव महाविद्यालय ऋषिकेश में बिताए अपने अनुभव भी साझा किए।

 

उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर लगन से मेहनत करें तो लक्ष्य को पाना नामुमकिन नहीं है। उन्होंने अपना उदाहरण देकर कहा कि वे भी एक सामान्य छात्र रहे हें।छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि हमसे यदि कोई मदद की आवश्यकता हो तो वे हर समय तैयार रहेंगे वर्तमान में वे रसायनज्ञ एवं आणविक जीव विज्ञानी के रूप में स्टेरॉयड हार्मोन, जैव संश्लेषण, उच्च रक्तचाप, अलमाइजर एवं माइटोकांड्रियल से जुड़े रोगों पर अपना शोध कार्य कर रहे हैं । विभिन्न शोध परियोजनाओं की लागत लगभग 8.3 मिलियन डॉलर है ।

 

मुख्य अतिथि के संबोधन के पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें क्विज प्रतियोगिता जिसका शीर्षक कोविड-19 महामारी था में प्रथम स्थान तनुज सिंह सिरोही बी0एससी0 प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान सुहासिनी अवस्थी एम0एससी0 प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान आकृति उनियाल बी0एससी0 पंचम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान संकल्प लेगी बी0एससी0 पंचम सेमेस्टर ने प्राप्त किया ।

 

भाषण प्रतियोगिता जिसका शीर्षक रसायन विज्ञान की उत्पत्ति था में प्रथम स्थान सुहासिनी अवस्थी एम0एससी0 प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान हर्षित यादव एम0एससी0द प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान सुमन जोशी एम0एससी0 तृतीय सेमेस्टर एवं सांत्वना पुरस्कार मस्तराम एम0एससी0 तृतीय सेमेस्टर एवं शिवानी जुगलान बी0एससी0 प्रथम सेमेस्टर विजयी रहे। पोस्टर प्रतियोगिता जिसका शीर्षक जलवायु परिवर्तन एवं हरित रसायन था मे स्नातक स्तर पर प्रथम स्थान अखिलेश सिंह नेगी बी0एससी0 प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान पूजा पतं बी0एससी0 प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान जयराज बी0एससी0 तृतीय सेमेस्टर विजयी रहे। स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम स्थान सिमरन नेगी एम0एससी0 तृतीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर निशा गोसाई एम0एससी0 तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान वर्षा बिजलवान एम0एससी0 तृतीय सेमेस्टर एवं सांत्वना पुरस्कार सुनील नेगी एम0एससी0 तृतीय सेमेस्टर विजयी रहे। कार्यक्रम में प्रो0 नीता जोशी, डॉ0 आशीष शर्मा डॉ0 हितेंद्र सिंह डॉ0 विभा सिंह एवं डॉ0 सीमा बेनीवाल सहित बी0एससी0 एवं एम0एससी0 के छात्र-छात्राएं एवं परिषद कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एम0एससी0 प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button