मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी ने यमुनोत्री धाम की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया
जनपद में दूसरे चरण की चारधाम यात्रा के दृष्टिगत चारधाम यात्रा में आये श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से रविवार को डॉ0 बी एस रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी द्वारा यमुनोत्री धाम की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
उनके द्वारा जनकीचट्टी से यमुनोत्री धाम तक पैदल मार्ग में स्थापित सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों एवम जगह- जगह पैदल मार्ग पर तैनात स्वास्थ्य मित्रों द्वारा श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चारधाम यात्रा में तैनात सभी चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवम स्वास्थ्य मित्रों द्वारा पहले चरण में चारधाम में आए श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई गई बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए कहा गया कि दूसरे चरण में भी उसी तत्परता से श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य रहेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा इकाइयों में तैनात सभी चिकित्सकों एवम पैरामेडिकल स्टाफ को आवश्यक जीवनरक्षक दवाईयों व ऑक्सीजन सिलिण्डर पर्याप्त मात्रा में रखे जाने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि स्वास्थ्य जांच केंद्रों पर 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के श्रद्धालुओं की प्राथमिक जांचे अवश्य करवाएं। उनके द्वारा जानकीचट्टी में नवनिर्मित ट्रांजिट हास्टल एवं चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया।
चिकित्सालय में व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द पाए जाने पर उनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। साथ ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जानकीचट्टी को निर्देश दिए गए चिकित्सालय का अवशेष निर्माण कार्य को कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित कर, अतिशीघ्र पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें ताकि श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके। निरीक्षण के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ कुलवीर राणा भी उपस्थित रहे।