राज्य के उत्तरकाशी जिले के ग्राम लक्षेश्वर की युवा कराटे खिलाड़ी मधु चौहान ने मलेशिया में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उनका देहरादून में पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी सहित खेल प्रेमियों ने स्वागत किया
प्रतियोगिता के बाद मधु देहरादून लौट आई है।यहां पहुँचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी नें अपने आवास पर मेरी बेटी का स्वागत किया। ओर उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी इस दौरान किशोर भट्ट जी द्वारा हमको मिलाया गया उनका हम दिल से शुक्रिया करते है वर्तमान में मधु चौहान माउंट लिट्रा जी स्कूल देहरादून पी टी आई के पद पर कार्यरत है माउंट लिट्रा जी के निर्देशक श्री सागर बसोया जी ओर सता मै मेरा भतीजा जगमोहन सिंह चौहान भी मौजूद रहे।ओर आज उत्तरकाशी मैं बेटियों आ रही है बाबा काशी विश्वनाथ और माँ राजराजेश्वरी लक्षेश्ववर महादेव कृपा बनी रहे।