उत्तराखंडसामाजिक

बच्चाें को सिखाए जा रहें हैं अभिनय के गुर

"इंद्रधनुष" बच्चों की रचनात्मक पहल 7 जून से हुई शुरू

उत्तरकाशी। शहरी गरीब बच्चों के लिये आयोजित “इंद्रधनुष” बच्चों की रचनात्मक पहल श्रृखला  7 जून को प्रारंभ हो चुकी है जिसका शुभारंभ उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार एवं पूर्व राज्य मंत्री संस्कृति श्री घनानंद “घन्ना” जी द्वारा किया गया। यह कार्यशाला पूरी तरह से नि:शुल्क आयोजित की गई है। मुख्य अतिथि श्री घनानंद जी की अध्यक्छता में प्रारंभ इस कार्यशाला में चित्रकला, थियेटर, एक्टिंग, नृत्य, व्यक्तिगत विकास सहित विग्यान, पर्यावरण, समाज, कानून आदि विभिन्न पहलुओं की महत्वपूर्ण जानकारी के साथ प्रोफेशनल व्यक्तियों द्वारा जानकारी तथा प्रशिक्छण दिया जा रहा है।
आमंत्रित अध्यक्छ द्वारा बच्चों को अभिनय एवं गायन की अनेक बारीकियां समझायीं, बच्चों से प्रदर्शन करवाया व अपने सुपरिचित अंदाज में अपने चुटकुलों से खूब गुदगुदाया। कार्यशाला में पंजीकृत लगभग 100 गरीब बच्चों के साथ प्रारंभ यह कार्यशाला बिना किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता या प्रायोजित आर्थिक मदद से संचालित नहीं है यह बीड़ा आप सभी मित्रों के सहयोग से प्रारंभ करने का एक प्रयास है इसमें समाज के वे लोग जो स्वेच्छा से बच्चों के भविष्य की बेहतरी के लिये थोड़ी भी सोच रखतें हों तथा उनकी प्रतिभाओं को भी समाज की मुख्यधारा में देखना चाहते हों तो इस मुहिम से जुड़ सकते हैं आपसे मदद स्वरूप हमें आपके प्रोफेशन से जुड़ी वह जानकारी चाहिये जिसे आप उन गरीब बच्चों से साझा कर सकें ताकि वे बच्चे भी अपनी प्रतिभाओं को निखार सकें। 7 जून से प्रारंभ इस 18 दिवसीय नि:शुल्क कार्यशाला में आप सभी मित्रगण आमंत्रित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button