उत्तराखंडसामाजिक

पंचायती शिव मंदिर के इर्द-गिर्द चलाया स्वच्छता अभियान

मंदिर सेवा समिति, ब्यापार मण्डल, सामाजिक संगठन एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने किया प्रतिभाग

देहरादून 10 मार्च – हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग मोहकमपुर फ्लाईओवर के निकट स्थित पंचायती शिव मंदिर में मंदिर सेवा समिति, ब्यापार मण्डल, सामाजिक संगठन एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र में सुबह तीन घंटे का स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर निगम देहरादून के मोहकमपुर वार्ड के वार्ड पार्षद श्री रविन्द्र सिंह रावत के द्वारा त्यौहार के मध्यनजर पर्यावरण मित्रों की टीम को क्षेत्र में साफ़-सफाई हेतु सुबह 7:00 बजे से ही तैनात कर दिया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह वर्मा एवं श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री भी साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक स्वस्था की देखरेख हेतु मंदिर परिसर में पहुंचे। कुछ देर बाद स्थानीय समाजसेवी एवं ठेला पटरी सब्जी सब्जी ब्यवसायी भी साफ सफाई में लग गये। सफाई अभियान दल द्वारा लगभग 3 घंटे में क्षेत्र में बिखरी ग़गंदगी एवं कूड़ा कचरा साफ कर इसे नगर निगम के कूड़ा वाहन में डाला गया। प्रातः काल से ही शिव मंदिर में श्रद्धालुओं एवं भक्तों का तांता लगा रहा।*
       *मंदिर समिति की उपसचिव श्रीमती नन्दा जखमोला की देखरेख में स्थानीय महिला कीर्तन मण्डली के द्वारा 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संगीतमय सुन्दरकाण्ड के पाठ का वाचन किया गया। मंदिर के पुजारी एवं समित के संयोजक प़० आर०बी० सेमवाल के द्वारा 12:00 बजे से 1:00 बजे तक मंदिर अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह वर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों एवं स्थानीय गणमान्य लोगों एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में संकल्प के साथ हवन यज्ञ किया गया। हवन के उपरान्त सभी भक्तों, श्रद्धालुओं एवं आम राहगीरों को राम नवमी ए्वं दुर्गा नवमी पूजा के प्रसाद का वितरण किया गया। पहली बार इतने दिब्य, भब्य, ब्यवस्थित एवं शानदार आयोजन की स्थानीय निवासियों के द्वारा आयोजक मंदिर समिति एवं अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रसंशा की गई।*
          *राम नवमी एवं दुर्गा नवमी के कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह वर्मा, सचिव श्री विक्रम सिंह रावत, संयोजक पं० आर०बी० सेमवाल ए्वं मंदिर से जुड़े अन्य पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री, श्री नत्थी सिंह राणा, श्री विजय कुमार गुप्ता, ब्यापार मण्डल मोहकमपुर के अध्यक्ष श्री राजाराम गुप्ता, श्री पन्ना लाल गुप्ता, श्री केशर सिंह नेगी, श्रीमती नन्दा मंजखोला ने कार्यक्रम कै सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्यापार मण्डल के अन्य सदस्यों एवं ठेला-पटरी सब्जी एवं अन्य ब्यवसायियों ने भी पूर्ण सहयोग एवं योगदान दिया गया। पंचायती शिव मंदिर सेवा समिति के सौजन्य से राम नवमी एवं दुर्गा नवमी कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता, समाजिक सद्भावना, सामाजिक एकता, सामाजिक कार्यों में सेवा एवं समर्पण के भावों का संदेश देने तथा धूमधाम से कार्यक्रम की की सफलता के लिए समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह वर्मा तथा कार्यक्रम संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री ने सभी सहयोगियों का आभार ब्यक्त कर उन्हें धन्यवाद दिया।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button