नई टिहरी। टीएचडीसीआईएल द्वारा टिहरी झील में आयोजित “4th रैंकिंग और ओपन कैनो स्प्रिंट सीनियर (पुरुष और महिला) चैंपियनशिप” का समापन समारोह श्री सुबोध उनियाल, माननीय कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में आईटीबीपी कैंपस, कोटी कॉलोनी, टिहरी-गढ़वाल में सम्पन्न हुआ | इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री ने सभी विजेताओं को बधाई दी व कहा कि पूरे देश के युवाओं को ऐसे खेलों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए जिससे देश का नाम रोशन होगा |
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय भी उपस्थित रहे साथ ही इस दौरान डॉ. डी. के. सिंह, सेक्रेटरी जनरल, उत्तराखंड ओलिम्पिक एसोसिएशन सहित उत्तराखंड ओलिम्पिक एसोसिएशन के कई अधिकारी उपस्थित रहे |
इस प्रतियोगिता मे कुल 195 पॉइंट के साथ मध्य प्रदेश विजेता तथा 148 पॉइंट के साथ आईटीबीपी उप-विजेता रहा | इस प्रतियोगिता में कुल 31 टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में श्री यू. के. सक्सेना, कार्यपालक निदेशक(टिहरी कॉम्प्लेक्स), श्री एल. पी. जोशी, कार्यपालक निदेशक (पीएसपी) एवं डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (मा. सं एवं प्रशा. & केन्द्रीय संचार) मुख्य तौर पर उपस्थित रहे |