
चकराता ।श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में छात्र संघ चुनाव 2022-23 के घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत प्रत्येक पद पर एक-एक नामांकन होने के कारण सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। छात्र संघ चुनाव प्रभारी डा.जितेंद्र दिवाकर के अनुसार अध्यक्ष पद पर अरविंद चौहान, उपाध्यक्ष गौरव राठौर, महासचिव राज वर्मा,सहसचिव दीपक तोमर, कोषाध्यक्ष कु. मनीषा राणा व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि उदय वर्मा चुने गये।प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी और माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर डा.नरेश चौहान सहित महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।