देहरादून। यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डंगवाल मार्ग पर डीआईटी की एक छात्रा का शव फंदे से लटका मिला है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने अपने कमरे के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार डीआईटी कॉलेज में सीएस फाइनल की पढ़ाई कर रही छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। घटना का पता उस वक्त चला जब छात्रा ने सुबह अपने कमरे का दरवाजा नही खोला, ऐसे में मकान मालिक को शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देख पैरों तले जमीन खिसक गई। छात्रा अपने कमरे के पंखे पर फंदे से लटकी हुई थी। मकान मालिक ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी।