संगठन के सक्रिय सदस्य के निधन पर जताया शोक
सोमवार को सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की वर्चुअल बैठक शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता मेंआयोजित की गयी। बैठक में संगठन के सक्रिय एवं वरिष्ठ सदस्य ग्राम मुन्डाला दोगी निवासी शूरबीर सिंह चौहान सिंचाई विभाग से भंड़ारपाल(स्टोर कीपर) पद से सेवानिवृत्त के आकस्मिक निधन पर हार्दिक शोक व्यक्त किया गया। उनका अन्तिम संस्कार गूलर घाट पर किया गया।
उनके पुत्र देवेन्द्र चौहान द्वारा चिता को मुखागनि दी गयी। संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने कहा कि श्री चौहान समय-समय पर अपने अमूल्य सुझाव संगठन को देते रहते थे उनके निधन से संगठन एवं सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी पूर्ति होना असम्भव है। संगठन के मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल ने विश्वास दिलाया कि संकट की घड़ी में पूरा संगठन शोक संतप्त परिवार के साथ खडा है ।
संगठन के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये एवं उनके सम्मान में दो मिनट का मौनरखा।बैठक में हृदयराम सेमवाल,गुरु प्रसाद बिजल्वाण, खुशहालसिंह राणा,प्रेमसिंह चौहान, आनंदसिंह चौहान, ड़ेजन सिंह जेठूडी,सूरत सिंह चौहान,गजेन्द्रसिंह चौहान, रमेश चौहान, गब्बरसिंह चौहान, अब्बलसिंह चौहान,जयपालसिंह नेगी,जोत सिह सुरियाल, प्रेम बहादुर थापा,कृष्ण कुमार वर्मा, विजेन्द्रसिंह रावत राजेन्द्रसिंह भण्डारी, कानसिंह पुन्डीर, चंदनसिंह बिष्ट,दर्मियानसिंह जेठूडी,प्रेमसिंह मस्तवाल,गोरासिंह पोखरियाल आदि शामिल थे।